बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Araria News: अररिया में चुनावी रंजिश में गोलीबारी, कई ग्रामीण घायल - Firing In Araria

अररिया में गोलीबारी और बमबारी (Firing In Araria) की घटना सामने आई है. पंचायत चुनाव से वार्ड सदस्य प्रत्याशी को वोट नहीं देने के कारण गोलीबारी और बमबाजी की गई है. इस गोलीबारी में करीब छह लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रानीगंज पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर... जगता पलार है गांव में

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 2, 2023, 2:01 PM IST

अररिया: बिहार में पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव को खत्म हो गए कई महीने हो गए हैं लेकिन चुनावी रंजिश में मारपीट और गोलीबारी की घटनाएं थम नहीं रही हैं. चुनावी रंजिश के कारण अररिया में गोलीबारी और बमबाजी हुई है. रानीगंज थाना क्षेत्र में जगता पलार गांव में वार्ड सदस्य उम्मीदवार को कुछ ग्रामीणों ने वोट नहीं दिया था. इसी कारण वार्ड सदस्य उम्मीदवार कुछ ग्रामीणों से नाराज चल रहा था. इसके पहले भी कई बार गोलीबारी और मारपीट हो चुकी थी. ताजा मामले के अनुसार एक बार फिर ग्रामीणों और वार्ड उम्मीदवार के बीच गोलीबारी की गई. जिसमें कई ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को नाजुक स्थिति में रेफरल अस्पताल से हायर सेंटर भेज दिया है.

पढ़ें-पटना में बमबाजी, लस्सी दुकानदार ने रंगदारी देने से किया मना तो की मारपीट और गोलीबारी


वोट नहीं देने के लिए गोलीबारी:स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार गांव में पंचायत चुनाव से ही यह विवाद हो रहा है. इसके पहले भी गांव में दर्जनों बार गोलीबारी और आगजनी हो चुकी है. आज गुरुवार को हुए गोलीबारी व बमबाजी में करीब बारह से पंद्रह लोग घायल हुए हैं. इधर गांव में बमबाजी के कारण दो लोगों की गंभीर स्थिति बनी हुई है. वहीं इस गोलीबारी और बमबारी में कई लोगों को गंभीर चोटें आई है. जिसमें घायलों में नजाम, अयूब, इम्तियाज, समीम, जुबेर आदि शामिल है.

पुलिस अधिकारी ने किया कैंप:घायल लोगों ने बताया है कि गांव के वार्ड सदस्य के चुनाव के समय से ही वोट देने के लिए विवाद चल रहा था. इस मामले में पहले से भी कई बार मारपीट हो की गई है. फिलहाल रानीगंज पुलिस घटना की तफ्तीश में जुटी हुई है. इस तरह की गोलीबारी और बमबाजी के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. जानकारी यह भी मिली है कि गांव छोड़कर कई लोग भाग गए हैं. जबकि इस तरह की गोलीबारी और बमबाजी के बाद गांव में स्थानीय पुलिस कैंप कर रही है. इस घटना में शामिल दोषियों की तलाश की जा रही है. गांव में मुख्यालय से कई पुलिस अधिकारी भी जांच पड़ताल के लिए पहुंचे हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details