बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Crime in Araria: पूर्व के चुनावी रंजिश में जमकर बमबाजी और फायरिंग, 2 की हालत नाजुक - etv bihar news

अररिया में पुरानी रंजिश (Crime in Araria) को लेकर रानीगंज थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच बमबाजी और फायरिंग की गई. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिसमें दो की स्थिति नाजुक है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अररिया में गोलीबारी
अररिया में गोलीबारी

By

Published : Jun 7, 2022, 11:13 PM IST

अररिया:बिहार के अररिया में गोलीबारी का मामला (Firing in Araria)सामने आया है. आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के जगता पलार की है. मिली जानकारी के अनुसार घटना वार्ड सदस्य के चुनाव से जुड़ा हुआ है. जहां दो पक्षों में इस बात को लेकर रंजिश चली आ रही थी. उसी को लेकर मंगलवार को मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष से लोगों ने गोलीबारी की. जिसमें 2 लोगों की स्थिति काफी नाजुक है. और बाकी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल रानीगंज में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें-रंगदारी नहीं देने पर गया में मुखिया पर जानलेवा हमला, फायरिंग में बाल बाल बचे

आपसी संघर्ष में कई लोग घायल:मिली जानकारी के अनुसाररानीगंज प्रखंड के खरसाही पंचायत के जगता पलार वार्ड 10 में पूर्व के पंचायत चुनाव को लेकर दो पक्षों में जम कर गोली और बमबाजी और गोलीबारी हुई. जिसमें एक पक्ष के मोहम्मद नूरुल, शबनम खातून, मोहम्मद सद्दाम इन तीनों को गोली लगी है. वहीं, अमेरि, मुन्नी खातून, मोमिना खातून को बम लगा है. दूसरे पक्ष के मोहम्मद अली पिता ताहिर को तीन राउंड गोली मारे जाने की बात कही जा रही है. सूचना पर रानीगंज थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच सभी घायलों को एम्बुलेंस एवं पुलिस वाहन से रानीगंज रेफरल हॉस्पिटल लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति वाले लोगों को बेहतर इलाज हेतु अररिया भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर कैम्प कर रही है.

ये भी पढ़ें-मधुबनी में हथियार के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार, लूट और फायरिंग मामले में थी तलाश

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details