फारबिसगंज की सब्जी मंडी में लगी भीषण आग अररिया: बिहार के अररिया स्थित फारबिसगंज के सब्जी मंडी में आग लगने की घटना सामने आई है. बाजार समिति स्थित होलसेल मसालों की दुकानों में भीषण आग लग गई. इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है. आग लगने के साथ ही पूरे होलसेल मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. दुकानदारों ने बताया कि इन दुकानों में थोक रूप में सुखी लाल मिर्च, लहसुन और दूसरे मसालों की बिक्री की जाती थी. जिसमें में आग लग जाने से काफी नुकसान हुआ है.
पढ़ें-Fire in Araria: पाट गोदाम में लगी भीषण आग, 50 लाख की संपत्ति का हुआ नुकसान
मंडी में लगी आग से अपने सामान को बचाते लोग फारबिसगंज के होलसेल मार्केट में आग: वहीं दुकानदारों ने बताया कि फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर आकर आग को बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है. हालांकि आग लगने के साथ ही आसपास के दुकानदार अपनी दुकानों को तोड़कर वहां से हटा रहे हैं. सभी दुकानों से माल बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं, ताकि इस आग से कम नुकसान हो.
लाखों का सामान जलकर राख: दुकानदारों का कहना है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. बिजली के तार कहीं-कहीं पर खुले होने के कारण इस तरह की घटना हुई है. जैसे ही आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को मिली वो मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है. पीड़िचों का कहना है कि इस अग्निकांड से काफी नुकसान हुआ है. लोगों का अनुमान है के आग से लाखों की क्षति हुई है.
दुकान में आग लगने के बाद रोती हुई महिला "शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है जिसमें मेरे 4 दुकान जलकर राख हो गए हैं. सभी जगह बिजली के खुले तार होने की वजह से ये घटना हुई है. बिजली विभाग को कई बार इसके लिए शिकायत की गई लेकिन उनकी ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया."- पीड़ित दुकानदार, फारबिसगंज, अररिया