अररिया के पाट गोदाम में आग अररिया:बिहार केअररिया में आग लगने की घटना सामने आई है. शहर के महावीर नगर वार्ड नंबर 17 स्थित पाट गोदाम में आग लगने से 50 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. ये पाट गोदाम महावीर नगर के कमल चोरड़िया का बताया जा रहा है. सुबह पाट गोदाम से अचानक धुंआ उठने से लोगों को इसकी जानकारी हुई. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुटी गई.
पढ़ें-Araria News: जोकीहाट में आग से दर्जनों दुकान राख, बच गया निबंधन कार्यालय
अररिया के पाट गोदाम में आग: शहर का सबसे पॉश इलाका माने जाने वाले महावीर मार्ग स्थित पाट गोदाम में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जैसे ही गोदाम के कर्मचारी और मालिक को आग लगने की सूचना मिली उन्होंने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी और आग बुझाने की कोशिश में लग गए. लगातार चार घंटे से आग बुझाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन आग थमने का नाम नहीं ले रही थी. जुट के गट्ठरों को हटाने को लेकर दो जेसीबी मशीन को भी लगाया गया.
50 लाख से ज्यादा का हुआ नुकशान: मिली जानकारी के अनुसार गोदाम में इस वक्त जुट काफी मात्रा में भरा हुआ था. आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. चर्चा है कि यह शॉर्ट सर्किट से या वज्रपात से हुआ होगा. आग लगने की सूचना गोदाम मलिक ने जिला प्रशासन को भी दे दी है. आग बुझाने में दमकल की दो गाड़ियों के साथ दर्जनों लोग भी लगे रहे.