अररिया:बिहार में अगलगी (Fire In Bihar) की खबर इन दिनों लगातार आ रही है. देर रात अररिया में एक बजाज बाइक के शोरूम में आग (Fire In Bike Showroom) लग गई. जिससे शोरूम में रखी दर्जनों गाड़ियां जलकर राख हो गई. घटना महादेव चौक स्थित बजाज शोरूम की है. इस घटना में करीब ढाई से तीन करोड़ का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें:गया जंक्शन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, धू-धू कर जली बोगी
जानकारी के अनुसार महादेव चौक स्थित बजाज शोरूम में देर रात आग लग गई. इस घटना की सूचना आसपास के लोगों ने दमकल की टीम को दिया. सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक शो रूम में रखी 32 नई बाइक और सर्विस के लिए आए दो दर्जन बाइक जलकर खाक हो गए.