बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महिला सिपाही सुसाइड मामले में SHO पर केस दर्ज, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप - आत्महत्या

सिमराहा थाना में कार्यरत महिला सिपाही श्रुति कुमारी ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक श्रुति के पति ने आत्महत्या के लिए नरपतगंज थानाध्यक्ष किंग कुंदन को दोषी बताते हुए सिमराहा थाना में एक आवेदन दिया है. जिसके बाद थानाध्यक्ष किंग कुंदन पर केस दर्ज हो गया है.

araria
araria

By

Published : Sep 6, 2020, 10:28 PM IST

अररिया: जिले के सिमराहा थाना में कार्यरत महिला सिपाही श्रुति कुमारी ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. श्रुति का शव सिमराहा स्थित आवास पर फंदे से झूलता हुआ बरामद हुआ. घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक हृदयकान्त घटना स्थल पर पहुंचे और एफएसएल की टीम के आने तक शव को नहीं उतारने का आदेश दिया.

बता दें कि शुक्रवार की देर रात तक एफएसएल की टीम सिमराहा पहुंची और शव को उतारा गया. शुक्रवार की देर रात सिपाही श्रुति के पति गौरव कुमार भी सिमराहा पहुंचे. वहीं गौरव ने अपनी पत्नी श्रुति की आत्महत्या के लिए नरपतगंज थानाध्यक्ष किंग कुंदन को दोषी बताते हुए सिमराहा थाना में एक आवेदन दिया है. जिसके बाद थानाध्यक्ष किंग कुंदन पर केस दर्ज हो गया है.

देखें रिपोर्ट
किंग कुंदन पर महिला सिपाहि को मानसिक रुप से प्रताड़ित करने का आरोप
पूर्व में अररिया नगर थानाध्यक्ष और वर्तमान में नरपतगंज थानाध्यक्ष किंग कुंदन पर श्रुति के पति गौरव कुमार गुप्ता ने धारा 306 के तहत सिमराहा थाना में केस दर्ज किया है. थाना कांड संख्या 752/20 दर्ज केस में महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी केस की जांच कर रही हैं. सिमराहा थानाध्यक्ष मसूद हैदरी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस केस को अब फारबिसगंज थाना ट्रांसफर किया गया है. अपनी सिपाही पत्नी श्रुति को खो चुके पति गौरव ने कहा कि उन्होंने वरीय अधिकारियों को किंग कुंदन के खिलाफ लिखित शिकायत कर दी है. लेट ही सही इंसाफ जरूर होगा. अपने लिखित आवेदन में उन्होंने अपनी पत्नी पर किंग कुंदन द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

वहीं सिमराहा थाना में पदस्थापित महिला कांस्टेबल ने बताया कि श्रुति खुदकुशी मामले में नरपतगंज थानाध्यक्ष किंग कुंदन को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही एसपी हृदयकान्त ने थानाध्यक्ष किंग कुंदन की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. इसकी पुष्टि करते हुए फारबिसगंज एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details