बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, 8 लोग गंभीर रूप से घायल

अररिया में मारपीट (Fight in Araria) के दौरान आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मारपीट भूमि विवाद को लेकर हुआ था. जिसमें कुशमौल पंचायत के उपमुखिया कृत्यानंद ठाकुर भी शामिल थे. पढ़ें पूरी खबर..

अररिया में मारपीट
अररिया में मारपीट

By

Published : Apr 17, 2022, 11:08 PM IST

अररिया:बिहार के अररिया में भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ (fight between two parties in land dispute) गए. इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की. जिसमें आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना भरगामा थाना क्षेत्र के कुशमौल पंचायत की है. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें:गयाः दबंगों ने रंगदारी के लिए घर में घुसकर की मारपीट, कई कीमती सामान लेकर हुए फरार

पंचायत की बैठक को लेकर विवाद:जानकारी के मुताबिक कुशमौल पंचायत के वार्ड एक निवासी जगदीश ठाकुर और देवनारायण ठाकुर के बीच सात एकड़ जमीन को लेकर विवाद चला रहा था. विवाद के सुलह के लिये सरपंच को आवेदन दिया गया था. जिसके बाद सरपंच ने पंचायत की बैठक बुलाई. इसमें से एक पक्ष के लोग अगले शनिवार को बैठक करने की मांग कर रहे थे. जबकि दूसरे पक्ष के लोग इसके लिए तैयार नहीं थे. इसी बीच विवाद वाली खेत पर कुछ मजदूर गेहूं का बोझा बना रहे थे. जिसको लेकर विवाद बढ़ गया.

उपमुखिया पर हमले के बाद मारपीट:विवाद के बीचकुशमौल पंचायत के उपमुखिया कृत्यानंद ठाकुर खेत पर जा रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला किया. जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग एकदूसरे भीड़ गए और मारपीट होने लगी. इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों ने रॉड और फरसे से एकदूसरे पर हमला कर दिया. जिसमें एक पक्ष से कृत्यानंद ठाकुर, जगदीश ठाकुर, देवानंद ठाकुर, गुड्डू ठाकुर तो दूसरे पक्ष के शैलेंद्र ठाकुर, उदय ठाकुर, सुभाष चंद्र ठाकुर और अशोक ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए भी भरगामा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद सभी को अररिया सदर अस्पताल भेज दिया है. इनमें से कुछ के हालत गंभीर बताए जा रहे है. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार (SHO Aditya Kumar) ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:छपरा का दबंग सिपाही : बैंक में युवक से की बदसलूकी, SP ने दिए जांच के आदेश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details