अररियाःआज पूरा विश्व महिला दिवस मना रहा है. इस मौके पर कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. अररिया पुलिस प्रशासन की तरफ से इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पुलिस विभाग में बेहतर कार्य करने वाले 50 महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर अररिया जिलाधिकारी प्रशांत कुमार और पुलिस अधीक्षक धुरत सायिली भी मौजूद रही.
कार्यक्रम की शुरुआत में डीएम प्रशांत कुमार ने अररिया एसपी को सम्मानित कर किया. उन्होंने बताया कि हाल ही में राष्ट्रपति की तरफ से एसपी को बेहतर पुलिसिंग कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है जो अररिया जिले के लिए गर्व की बात है.फिल्ड में बेहतर कार्य करने वाली महिला जवानों को भी सम्मानित किया गया. इन महिला पुलिसकर्मियों ने कई अपराधियों को पकड़ने में बेहतर योगदान दे चुकी हैं. इन महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर एसपी ने सम्मानित किया.