अररिया: फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़की घटना को लेकर पिता ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. उनका आरोप है कि उनकी बेटी के साथ युवक द्वारा छेड़खानी, गाली-गलौज और मारपीट को लेकर एक सप्ताह पूर्व स्थानीय थाने में आवेदन दिया था.
विरोध करने पर मारपीट
आवेदन में अशोक मंडल ने बताया कि उसकी बेटी अन्य तीन लड़कियों के साथ शिव मंदिर में पूजा करने गई थी. जहां से वापस घर लौटने के क्रम में पहले से घात लगाकर मोटरसाइकिल पर सवार आरोपी ने उनकी बेटी को रोककर भद्दी-भद्दी गाली दी. इसका विरोध करने पर मारपीट भी की गई.