बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया सदर अस्पताल में इंजेक्शन लगाते ही मरीज की मौत, आक्रोशित परिजनों ने काटा बवाल - मरीज की मौत के बाद अस्पताल में परिजनों का हंगामा

Araria Sadar Hospital में इलाज के लिए आए एक मरीज की इंजेक्शन लगाते ही मौत हो गई. ये देख कंपाउंडर ने परिजन से पर्ची लेकर फाड़ दी और डॉक्टर के साथ फरार हो गया. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और मुख्य सड़क को घंटों जाम रखा.

परिजनों का हंगामा
परिजनों का हंगामा

By

Published : Aug 29, 2022, 8:31 AM IST

Updated : Aug 29, 2022, 9:33 AM IST

अररियाःबिहार के अररिया सदरअस्पताल में मरीज की मौत (Death Of Patient In Araria Sadar Hospital) हो गई, जिसके बाद परिजनों ने वहां जमकर बवाल काटा. आक्रोशित परिजनों (Family Ruckus At Sadar Hospital In Araria) ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और हॉस्पिटल के सामने गेट पर टायर जलाकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. घटना रविवार देर शाम की है. युवक की मौत के बाद चिकित्सक और कंपाउंडर वहां से फरार हो गए और पर्ची को फाड़ दिया. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराने की कोशिश में लगे रही लेकिन परिजन मानने के लिए तैयार नहीं थे.

ये भी पढ़ें-जहानाबाद सदर अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल, बोले डॉक्टर- पहले ही जा चुकी थी जान

इंजेक्शन लगाते ही मरीज की मौतःपरिजनों ने बताया कि वो 22 वर्षीय युवक मोहम्मद बारिक को कमजोरी और पांव में झुनझुनी की शिकायत के कारण सदर अस्पताल इलाज के लिए लाए थे. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे सुई लगाने की सलाह दी. अस्पताल के कंपाउंडर ने उसे तीन इंजेक्शन लगाया. इंजेक्शन लगाने के साथ ही युवक की मौत हो गई. जैसे ही युवक की मौत हुई मौके से चिकित्सक और कंपाउंडर वहां से फरार हो गए और उससे पहले पर्ची को फाड़ दिया. जिससे परिजनों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. मृतक के परिजनों ने डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

"वार्ड नंबर 28 मिर्जाभाग से 22 साल के मोहम्मद बारिक को कमजोरी और पांव में झुनझुनी के कारण लेकर आए थे. डॉक्टर ने पता नहीं कैसा सूई दिया. तीन सूई लगाई मरीज मर गया. उसके बाद कंपाउंडरपर्ची लेकर फाड़ दिया. डॉक्टर भाग गया जो सूई लिखा था. इतवार था इसीलिए इमर्जंसी में लेकर आए थे, पराईवेट सब बंद था. हमलोग को इंसाफ दिया जाए. करीम डॉक्टर था उसको पकड़ा जाए"-नूरजहां, परिजन

घंटों जाम रही सड़कः घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर और नगर थाना अध्यक्ष शिव शरण साह मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशितों को समझाने की पूरी कोशिश की लेकिन आक्रोशित परिजन मानने को तैयार नहीं थे. उनका कहना था कि डॉक्टर और कंपाउंडर पर एफआईआर दर्ज किया जाए. काफी प्रयास के बाद एसडीओ ने कहा कि शव का पोस्टमॉर्टम कराने दीजिए उसके बाद जैसा होगा किया जाएगा, लेकिन इसके बाद भी घंटों सड़क जाम रही. देर रात तक आक्रोशित परिजन अस्पताल के पास ही मौजूद थे. वहीं, अस्पताल से सारे चिकित्सक और कर्मी फरार हो गए हैं.

ये भी पढ़ें-पटनाः मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप


Last Updated : Aug 29, 2022, 9:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details