अररियाःबिहार के अररिया सदरअस्पताल में मरीज की मौत (Death Of Patient In Araria Sadar Hospital) हो गई, जिसके बाद परिजनों ने वहां जमकर बवाल काटा. आक्रोशित परिजनों (Family Ruckus At Sadar Hospital In Araria) ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और हॉस्पिटल के सामने गेट पर टायर जलाकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. घटना रविवार देर शाम की है. युवक की मौत के बाद चिकित्सक और कंपाउंडर वहां से फरार हो गए और पर्ची को फाड़ दिया. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराने की कोशिश में लगे रही लेकिन परिजन मानने के लिए तैयार नहीं थे.
ये भी पढ़ें-जहानाबाद सदर अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल, बोले डॉक्टर- पहले ही जा चुकी थी जान
इंजेक्शन लगाते ही मरीज की मौतःपरिजनों ने बताया कि वो 22 वर्षीय युवक मोहम्मद बारिक को कमजोरी और पांव में झुनझुनी की शिकायत के कारण सदर अस्पताल इलाज के लिए लाए थे. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे सुई लगाने की सलाह दी. अस्पताल के कंपाउंडर ने उसे तीन इंजेक्शन लगाया. इंजेक्शन लगाने के साथ ही युवक की मौत हो गई. जैसे ही युवक की मौत हुई मौके से चिकित्सक और कंपाउंडर वहां से फरार हो गए और उससे पहले पर्ची को फाड़ दिया. जिससे परिजनों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. मृतक के परिजनों ने डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है.