अररिया: महानगरों की तरह अब छोटे कस्बाई इलाकों में भी स्मैक जैसे खतरनाक नशे का कारोबार फैलता जा रहा है. युवक नशे की लत के शिकारहो रहे हैं. अररिया में भी स्मैक के काले कारोबार ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. स्मैक के नशे के आदी ऐसे ही दो युवकों को परिवार के लोगों ने तीन दिनों तक बांधकर रखा.
यह भी पढ़ें-प्रतीक के प्रयास से नशे के आदी युवाओं को मिल रही मुक्ति
स्मैक के लिए तड़प रहे हैं दोनों
दोनों युवक स्मैक की मांग करते हुए घर में उपद्रव मचा रहे थे. इससे घर के लोग परेशान थे. उन्होंने दोनों को एक साथ बिस्तर पर बांध दिया. इस हालत में भी दोनों स्मैक की मांग कर रहे हैं और तड़प रहे हैं. दोनों युवकों के बड़े भाई राजकुमार राय ने कहा "मेरे दो भाई स्मैक के नशे के शिकार हो गए हैं. स्थिति यह है कि ये नशे के लिए या तो खुद को मार देंगे या दूसरे की जान ले लेंगे. इसलिए हम लोगों ने इन्हें तीन दिनों से बांधकर रखा है."
स्मैक के धंधेबाज को पुलिस ने पकड़कर छोड़ दिया
"स्मैक के धंधे में संलिप्त लोगों को पकड़वाने के लिए पुलिस को सूचना दी गई थी. पुलिस ने ऐसे एक धंधेबाज को भगतटोला से हिरासत में लिया था, लेकिन उसे छोड़ दिया गया. उसके पास से 10 ग्राम स्मैक मिला था. इसलिए हम लोगों ने थक कर डीजीपी को आवेदन दिया है."- राजकुमार राय
इस संबंध में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा "हम लोग लगातार नशे के धंधे में संलिप्त लोगों की धर-पकड़ कर रहे हैं. जो भी शराब, अवैध रूप से कफ सिरप, गांजा और अफीम जैसी चीजें बेचता है उसपर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है."
नशे के धंधेबाजों के खिलाफ होगी कार्रवाई
"मुझे पता नहीं कि किस कारण से स्मैक के धंधेबाज को पकड़ने के बाद छोड़ दिया गया है. हम इसकी जांच कर लेते हैं कि क्या हुआ था. अगर कोई भी नशे के काले कारोबार में संलिप्त मिलता है तो इसकी सूचना लोग एसडीपीओ के साथ पुलिस अधीक्षक और डीआईजी को किसी भी समय दे सकते हैं. ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी."- पुष्कर कुमार, सदर एसडीपीओ, अररिया
यह भी पढ़ें-नशे की जद में युवा, पटना समेत पूरे बिहार में फैला नशे का कारोबार