बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: सावधान! मक्के की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं यह कीड़े - कृषि विज्ञान केंद्र

फॉल आर्मी वर्म को मक्का के महामारी के नाम से भी जाना जाता है. इसकी पुष्टि कराने के लिए मक्का किसान विजय मेहता पौधे में लग रहे कीड़े को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे. जिसे देख कर वैज्ञानिक हैरान रह गए.

मक्के की खेती को नुकसान पहुंचा रहे फॉल आर्मी कीड़े

By

Published : Nov 6, 2019, 10:11 PM IST

अररिया: सीमांचल क्षेत्र में मक्के की पैदावार ज्यादा होती है. ऐसे में मक्का किसानों के लिए बुरी खबर है. जिले में फॉल आर्मी नामक कीड़े ने फसल को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है. जिसकी वजह से मक्का की खेती करने वाले किसान दहशत में हैं. जिले में 90 प्रतिशत मक्का की खेती की जाती है. यहां सबसे ज्यादा खेती पटुआ की होती थी. जिसमें किसानों को मेहनत ज्यादा और मुनाफा कम होने लगा था. जिसके बाद किसान उसे छोड़ मक्के की खेती में लग गए और लागत से डेढ़ गुना मुनाफा होने लगा.

'महामारी के नाम से भी जाना जाता है'
इस फसल को साल के नवंबर महीने से दिसंबर महीने तक लगाया जाता है. जिले में कुल 36 हेक्टेयर में मक्के की खेती होती है. फॉल आर्मी वर्म को मक्का के महामारी के नाम से भी जाना जाता है. इसकी पुष्टि कराने के लिए मक्का किसान विजय मेहता कीड़ों को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे. जिसे देख कर वैज्ञानिक हैरान रह गए. आनन-फानन में कृषि पदाधिकारी ने कृषि वैज्ञानिक डॉ. वीके मिश्रा, डॉ. आफताब आलम और अन्य के नेतृत्व में टीम बनाई. इसके बाद मक्के को देखने पहुंचे.

पेश है रिपोर्ट

पांच साल पहले अमेरिका में पाया गया था
कृषि पदाधिकारी ने उसके बचाव के लिए स्पेनेटोरम 11.7 % प्रति 5 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करने के लिए कहा है. इसके साथ ही क्लोरेन्ट्रानि लिप्रोयल 18.5 एससी 5 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है. थियामेथाकसम 12.6 प्रतिशत प्लस लेम्बडा साइहेलोथरीन 9.5% को 0.25 मिली मीटर प्रति लीटर पानी में मिलाकर बारी-बारी से छिड़काव करने को कहा गया है. बता दें कि आज से पांच साल पहले यह कीड़ा अमेरिका में पाया गया था. उसके बाद भारत के बैंगलोर, हैदराबाद, राजस्थान, ओडिसा और फिर बिहार के पूर्णिया और अररिया में इसका प्रकोप देखा जाने लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details