अररिया: जिले नेत्र रोगियों को लाभ पहुंचाने और चिन्हित कर उनका उपचार कराने को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में निशुल्क कैम्प लगाया गया. जहां 180 लोगों का निशुल्क आंखों की जांच की गई.
तरोना भोजपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय आंगनबाड़ी में नेत्र रोगियों को लाभ पहुंचाने और चिन्हित कर उनका उपचार कराने को लेकर निशुल्क कैम्प लगाया गया. जहां विशेषज्ञों ने 180 लोगों के आंखों की जांच की. इनमें से 42 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन संबंधित जानकारी दी गई. साथ ही अन्य मरीजों कों निशुल्क दवा दिया गया.
निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन यह भी पढ़ें -पटना: बिहटा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, हजारों लोगों का हुआ मुफ्त में इलाज
निशुल्क कैम्प का आयोजन
इस क्षेत्र में लोगों के बीच नेत्र संबंधी रोग की जानकारी मिली थी. इसी को लेकर पूर्णिया से नेत्र रोग विशेषज्ञों को यहां लाकर आंखों की जांच कराई गई है. इनमें 42 नेत्र रोगियों को डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी है. इन सभी चिन्हित रोगियों का पूर्णिया में निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा. उन रोगियों को ऑपरेशन के बाद दवा और चश्मा भी निशुल्क दिया जाएगा.'- सनोज कुमार राय, समाज सेवी