अररिया :कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई अररिया के बैनर तले जिले के सभी विभाग में कार्यरत सभी कार्यपालक सहायकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है.
हड़ताल के तीसरे दिन जिला समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर एकजुट होकर बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी के सदस्य आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहे. हड़ताल के कारण जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंड व अनुमंडल, आपूर्ति, लोक शिकायत, बिजली, नगर निगम, डीआरडीए से लेकर सहित अन्य विभागों के कामों पर असर पड़ रहा है.