बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: प्रधान शिक्षकों की हुई बैठक, बच्चों का नामांकन कराने का निर्देश - बीईओ कृष्णनंदन राय

अररिया जिले के पिपरा प्रखंड में प्रधान शिक्षकों की बैठक की गई. इस बैठक में एक जुलाई से 15 जुलाई तक चलने वाले नामांकन पखवारा पर चर्चा किया गया और अनामांकित बच्चों का सर्वे कर उनके नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

etv bharat
पिपरा प्रखंड सभागार में सभी प्रधान शिक्षकों की हुई बैठक.

By

Published : Jul 3, 2020, 7:04 PM IST

अररिया: (वाल्मीकिनगर) पिपरा प्रखंड सभागार में सभी प्रधान शिक्षकों की बैठक बीईओ कृष्णनंदन राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विशेष रूप से एक जुलाई से 15 जुलाई तक चलने वाले नामांकन पखवारा पर चर्चा किया गया और इस पखवारे में अनामांकित बच्चों का सर्वे कर उनके नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. अनामांकित बच्चों का शतप्रतिशत नामांकन हो इसके लिए हर संभव कोशिश करने का निर्देश सभी प्रधानशिक्षकों को दिया गया


प्रवासी मजदूरों के बच्चों पर दें विशेष ध्यान

बीईओ ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान विद्यालय बन्द होने के कारण बहुत से बच्चें नामांकन से वंचित रह गए हैं. वहीं प्रवासी मजदूरों के घर वापसी के कारण भी उनके बच्चे गांव में आए हुए हैं. इसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि सभी शिक्षक डोर टू डोर जाकर सर्वे कर छः वर्ष से 14 वर्ष के ऐसे बच्चों का नामांकन करें, जिनका नामांकन किसी विद्यालय में नहीं हुआ हो.

पिपरा प्रखंड सभागार में सभी प्रधान शिक्षकों की हुई बैठक.

रोजाना की रिपोर्ट सीआरसीसी के पास करें जमा

बीईओ कृष्णनंदन राय ने बताया कि रोजाना किए गए सर्वे और नामांकन की रिपोर्ट संबंधित सीआरसीसी को रोजाना दें. वही बीईओ ने सभी प्रधानशिक्षकों को रिपोर्ट तैयार करने का फार्मेट देकर उस विषय को समझाया और सख्त हिदायद दिया कि शतप्रतिशत नामांकन होना चाहिए. कहीं भी कोई कोताही हुई तो संबंधित एचएम पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details