बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में इंजीनियरिंग कॉलेज बनाने का रास्ता साफ, वन विभाग के साथ चल रहा विवाद सुलझा - अररिया

अररिया में इंजीनियरिंग कॉलेज के जमीन विवाद को निपटा लिया गया है. मामले के निष्पादन में बिहार सरकार के भुमि सुधार, पर्यावरण और भवन निर्माण विभाग के प्रमुख सचिवों ने अपना अहम योगदान दिया.

इंजीनियरिंग कॉलेज

By

Published : Sep 20, 2019, 11:58 AM IST

Updated : Sep 20, 2019, 4:03 PM IST

अररिया:जिले के सिमराहा में बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज और रेणु वन विभाग के बीच जमीन विवाद को निपटा लिया गया. इस विवाद को हल करने के लिए बिहार सरकार के तीन प्रधान सचिव मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. जिसके बाद तमाम समस्याओं को दूर करते हुए कॉलेज निर्माण के मार्ग को प्रशस्त किया. मामले के निष्पादन में बिहार सरकार के भूमि सुधार, पर्यावरण और भवन निर्माण विभाग के प्रमुख सचिवों ने अपना अहम योगदान दिया.

कॉलेज जमीन विवाद का हुआ निष्पादन

क्या है पूरा मामला
इंजीनियरिंग कॉलेज की भवन बनाने के लिए जिस जमीन को जिला प्रशासन ने आवंटित किया था. वह जमीन वन विभाग की थी. मामले का खुलासा होने के बाद बिहार सरकार के प्रधान वन संरक्षक शिव शंकर चौधरी ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को तत्काल काम रोकने का आदेश दिया था. प्रधान वन संरक्षक के आदेश मिलते ही अररिया वन विभाग के कर्मियों ने सिमराहा पहुंचकर कॉलेज निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया था. जिसके बाद यह निर्माण कार्य ठप पड़ा था.

निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

'मसले का हल स्पॉट पर जाकर किया जाए'
भूमि सुधार के प्रधानसचिव ने बताया कि जो इंजीनियरिंग और रेणु वन विभाग बनना है. उसके लिए जमीन विवाद का निष्पादन कर लिया गया है. अब कॉलेज निर्माण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीएम का आदेश था कि मसले का हल स्पॉट पर जाकर किया जाए. जिसके बाद हमने यहां आकर इस समस्या का निष्पादन किया है.

Last Updated : Sep 20, 2019, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details