अररिया:रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने के दिशा में जिला प्रशासन द्वारा लगातार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार, स्वरोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण के उद्देश्य से पलासी जीविका कार्यालय में कौशल पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर का शुभारंभ जिला रोजगार प्रबंधक अमित सागर ने किया. उन्होंने ने बताया 'जीविका के माध्यम से समय-समय पर कौशल प्रशिक्षण के लिए कैंप का आयोजन किया जाता है. जिनके माध्यम से प्रखंड के कई युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है. कौशल पंजीयन शिविर में प्रखंड के कुल 78 अभ्यर्थियों ने विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण के लिए अपना-अपना पंजीयन करवाया है.'