बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने ईवीएम का हुआ रेंडमाइजेशन - अररिया

समाहरणालय डीआरडीए सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम-वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन किया.

Araria
अररिया

By

Published : Oct 9, 2020, 7:31 PM IST

अररिया: विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें विधानसभा क्षेत्र संख्या- 46-नरपतगंज, 47-रानीगंज, 48-फरबिसगंज, 49-अररिया, 50-जोकिहाट, 51-सिकटी में इस्तेमाल होने वाले ईवीएम-वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन डीआरडीए सभागार में किया गया.

इस दौरान सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव और प्रतिनिधि मौजूद थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी रिटर्निंग ऑफिसरों को निर्देश दिया कि पूर्ण निगरानी में रेंडमाइजेशन कार्य सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें. इस दौरान बताया गया कि प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवीपैट की सूची को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को हस्तगत कराया जाएगा.

रेंडमाइजेशन को लेकर दिए गए कई निर्देश
प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकरी अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए आवंटित कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट और वीवीपैट का प्रभार लेंगे. रेंडमाइजेशन के बाद सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आवंटित उक्त उपकरणों को रिसीव कर अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए पर्याप्त सुरक्षा में स्थानान्तरन करना सुनिश्चित करेंगे. मौके पर सभी निर्वाची पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, डीआईओ, एनआईसी एवं आईटी प्रबंधक मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details