अररियाःबिहार में लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो चुका है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. इसके साथ ही सभी दल के नेता दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इसी क्रम में भोजपुरी सुपरस्टार व सांसद मनोज तिवारी और नेता रामकृपाल यादव जिले के भरगामा प्रखंड क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचे.
कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
मनोज तिवारी और रामकृपाल यादव श्री दरवारी राय उच्च विद्यालय महथावा के प्रांगण में नरपतगंज विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जयप्रकाश यादव के लिए वोट की अपील करने पहुंचे थे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
रामकृपाल यादव और मनोज तिवारी की चुनावी सभा सुशांत मामले पर डाला प्रकाश
भोजपुरी स्टार ने मंच पर 'जिईअ हो बिहार के लाला' सहित कई भोजपुरी गीत गाया. इसके बाद उन्होंने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले पर प्रकाश डाला. साथ ही मनोज तिवारी ने अररिया की जनता से एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से जीताने की अपील की.
पहले चरण का चुनाव संपन्न
मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए की सरकार को सत्ता में देखना चाहती है. उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए को भारी मतों से जीत होगी. बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हो रहे है. बिहार चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. वहीं दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होने वाला है.