अररिया: जिले में एक बुजुर्ग की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. वहीं घरवालों का कहना है कि ये हत्या बदले की भावना से की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पहुंची और मामले के जांच में जुट गई है.
अररिया: अपराधियों ने रात में सो रहे अधेड़ की चाकू गोदकर की हत्या - पुलिस जुटी मामले की जांच में
एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने बताया कि ऐसा लगता है कि उन्होंने अपराधियों से मुकाबला किया है, जिस जगह शव पाया गया वह सोने के स्थान से दूर था. मामले की जांच की जा रही है, अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ऑटो चालक की निर्मम तरीके से की गई हत्या
दरअसल, पूरा मामला जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत वार्ड 11 शरणार्थी टोला का है. जहां बीती रात अपराधियों ने एक अधेड़ ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी. बताया गया कि ऑटो चालक रात 9 बजे घर आया. इसके बाद वह हमेशा की तरह बगल के सरकारी स्कूल के बरामदे पर सोने गया. जब सुबह पत्नी इंद्रावती देवी फूल तोड़ने निकली तो पति को खून से लथपथ पाया और दहाड़ मारकर रोने लगी. वहीं, पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्ज़े में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया.
पुलिस हत्या की जांच में जुटी
हत्या इतनी निर्मम तरीके से की गई थी कि मृतक का बायां हाथ टूटा था और शरीर पर कई जगह ज़ख्म के निशान थे. गले में किसी धारदार नुकीले हथियार से वार किया गया था. वहीं, घटना के बाद बुजुर्ग का परिवार सदमे में है. बताया गया है कि घर में केवल बुजुर्ग ही कमाने वाला था. हालांकि इस मामले में एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने बताया कि ऐसा लगता है कि उन्होंने अपराधियों से मुकाबला किया है, जिस जगह शव पाया गया वह सोने के स्थान से दूर था. मामले की जांच की जा रही है, अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.