अररिया: जिले में नेता जी सुभाष स्टेडियम में आठ दिवसीय वुशु प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हुआ. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट दिया गया. वहीं इस प्रशिक्षण में जिले के 49 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिन्हें कोच मोहम्मद अली प्रशिक्षित कर रहे थे. यह निःशुल्क प्रशिक्षण कैम्प था, जिसमें जिले से लेकर स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
बेहतर प्रदर्शन करने वालों को मिला सर्टिफिकेट
सुभाष स्टेडियम में 11 से 18 अगस्त तक नि:शुल्क वुशु कैम्प लगाकर स्कूली बच्चों को प्रशिक्षित किया गया. इसमें जिले के 49 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. जिसमें 35 खिलाड़ियों को जिला स्तरीय वुशु खेल के लिए चयनित किया गया है. इसके अलावा बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. प्रशिक्षण शिविर के समापन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डॉल्फिन मैन ऑफ सीमांचल के प्रसिद्ध सूदन सहाय मौजूद रहे. इसके अलावा स्पोर्ट्स गतिविधियों में शामिल रहने वाले और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पहचाने जाने वाले सत्येंद्र शरण भी शामिल थे.
सरकार इस पर भी ध्यान दे- नौशाद आलम