बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में 8 दिवसीय वुशु प्रशिक्षण शिविर का समापन, बेहतर प्रतिभागियों को मिला सर्टिफिकेट - अररिया की ताजा खबर

जिला खेल पदाधिकारी का मानना है कि सरकार क्रिकेट, फुटबॉल पर पैसे खर्च करती है. उसी तरह से वुशु खेल पर भी ध्यान देना चाहिए. तभी बच्चे मोबाइल की दुनिया से अलग होकर अपनी सेहत को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे.

आठ दिवसीय वुशु प्रशिक्षण शिविर

By

Published : Aug 18, 2019, 11:47 PM IST

अररिया: जिले में नेता जी सुभाष स्टेडियम में आठ दिवसीय वुशु प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हुआ. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट दिया गया. वहीं इस प्रशिक्षण में जिले के 49 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिन्हें कोच मोहम्मद अली प्रशिक्षित कर रहे थे. यह निःशुल्क प्रशिक्षण कैम्प था, जिसमें जिले से लेकर स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

बेहतर प्रदर्शन करने वालों को मिला सर्टिफिकेट
सुभाष स्टेडियम में 11 से 18 अगस्त तक नि:शुल्क वुशु कैम्प लगाकर स्कूली बच्चों को प्रशिक्षित किया गया. इसमें जिले के 49 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. जिसमें 35 खिलाड़ियों को जिला स्तरीय वुशु खेल के लिए चयनित किया गया है. इसके अलावा बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. प्रशिक्षण शिविर के समापन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डॉल्फिन मैन ऑफ सीमांचल के प्रसिद्ध सूदन सहाय मौजूद रहे. इसके अलावा स्पोर्ट्स गतिविधियों में शामिल रहने वाले और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पहचाने जाने वाले सत्येंद्र शरण भी शामिल थे.

आठ दिवसीय वुशु प्रशिक्षण शिविर का समापन

सरकार इस पर भी ध्यान दे- नौशाद आलम

जिला खेल पदाधिकारी मोहम्मद नौशाद आलम ने कहा कि जिस तरह से सरकार क्रिकेट, फुटबॉल पर ज्यादा से ज्यादा पैसे खर्च करती है. उसी तरह से इस खेल पर भी ध्यान देना चाहिए. तभी बच्चे मोबाइल की दुनिया से अलग होकर अपनी सेहत को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे.

बेहतर प्रदर्शन करने वालों को दिया गया सर्टिफिकेट

वुशु खेल में मिले हैं तीन गोल्ड मेडल

सीमांचल का यह इलाका हमेशा से बाढ़ की दंश झेलता है. इससे खिलाड़ियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस कारण लोकल से लेकर उपर के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को ध्यान देना चाहिए. वहीं बच्चों ने प्रशिक्षण के बाद अपने गुरु का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अभी मुज्जफरपुर में राजस्तरिय बिहार के कुल 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें तीन गोल्ड मेडल अररिया के नाम रहा तीनों का सेलेक्शन नेशनल वुशु खेल में हो चुका है. उसी तरह एक दिन हम भी अपना नाम इस खेल में रौशन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details