बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को दी गई योजनाओं की जानकारी - awareness camp for youth

चुनाव से पहले एनडीए ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. लिहाजा इसपर अब धीरे-धीरे काम शुरू कर दिया गया है. कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को जागरूक किया जा रहा है.

अररिया
शिक्षित बेरोजगारों को किया जा रहा जागरूक

By

Published : Feb 20, 2021, 6:42 PM IST

अररिया:सरकार शिक्षित और बेरोजगार युवकों को लेकर काफी संवेदनशील है. मंशा है कि युवाओं की शिक्षा अधूरी ना रहे या जिन्होंने पढ़ाई बीच में ही अधूरी छोड़ दी है. उनको रोजगार के साथ बेरोजगारी भत्ता देकर उत्साहित कर रोजगार से जोड़े. इसी को लेकर शनिवार को फारबिसगंज अनुमंडल के रामपुर दक्षिण में पंचायत के लोगों को इन योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया.

ये भी पढ़ें.. बिहार बजट: सीतामढ़ी के किसानों को उम्मीद, केसीसी कार्ड बनवाने में मिले सहूलियत

युवाओं को कई योजनाओं के बारे में दी जानकारी
जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के प्रबंधक रवि शंकर प्रसाद ने इस कैम्प में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ युवाओं को बताया की वे किस तरह से योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. इस मौके पर उन्होंने कई जानकारियां दी.

  • मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के अन्तर्गत आर्थिक रूप से कमजोर हर युवाओं को मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता, कुशल युवा कार्यक्रम एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कई तरह का लाभ दिया जा रहा है.
  • कुशल युवा कार्यक्रम के तहत मैट्रिक पास युवाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण, सॉफ्ट स्किल, भाषा ज्ञान दिया जा रहा है. इस कार्यक्रम में युवाओं के लिए उम्र सीमा निर्धारित है.
  • दूसरा मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता है. इस योजना के तहत 20 से 25 उम्र सीमा के युवाओं को शामिल किया गया है. जो युवा इंटर मीडिएट पास हैं या रोजगार से नहीं जुड़े हैं या फिर आगे की पढ़ाई कर रहे हैं, वैसे युवाओं को दो वर्षों के लिए सरकार 24 हजार की राशि देती है. इसका उद्देश्य यह है कि वे आत्मनिर्भर बन सकें.
  • तीसरी योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की है. इस योजना का लाभ उच्च शिक्षा से जुड़े छात्रों को मिलेगा. इसमें शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को चार लाख की राशि कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाता है. इस राशि पर पढ़ाई पूरा होने के एक वर्ष बाद ब्याज शुरू होगा. इस तरह के कार्यक्रम हर पंचायत में आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ताकि इन योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा युवा उठा सकें.

ये भी पढ़ें.. नीतीश कुमार हैं व्यवहारिक समाजवाद के प्रणेता- राम बच्चन राय

मौके पर कई लोग मौजूद
मौके पर एसडब्लूओ कुमार विवेक प्रियदर्शी, मुखिया प्रतिनिधि डॉ तौफीक इमनुल्लाह, कुशल युवा कार्यक्रम के संचालक अब्दुल मोबिन के साथ दर्जनों लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details