अररिया:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जहां आज महिलाओं के सशक्तिकरण की बात हो रही है. वहीं, दूसरी ओर जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत्त पति ने पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर दी. नशे में धुत्त पति अपना ही मकान तोड़ रहा था. पत्नी ने ऐसा करने से रोका तो उसे कुदाल और लाठी से बेहरमी से पीट दिया. पिटाई से महिला का पैर टूट गया है.
यह भी पढ़ें-अररिया: 24 कार्टून विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
गंभीर रूप से घायल महिला निजी अस्पताल में भर्ती है. घटना रमई पंचायत के वार्ड संख्या तीन की है. यहां घरेलू विवाद में संजय भगत ने पत्नी की पिटाई की, जिससे महिला के दाएं पैर की हड्डी टूट गई. मारपीट के दौरान बचाने आई बेटी को भी संजय ने पीट दिया, जिससे वह भी घायल हो गई.
बेटी ने एसपी से लगाई गुहार
घायल महिला का इलाज फारबिसगंज के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. उनकी हालत नाजुक है. मामले को लेकर पीड़िता मोना देवी की ओर से फारबिसगंज थाना में आवेदन दिया गया है. वहीं, पीड़िता की बेटी ने एसपी हृदयकान्त को भी फोन पर सूचना दी. बेटी ने थाना में दिया आवेदन भी एसपी को भेजा. थाना में दिए आवेदन में पीड़िता मोना देवी ने अपने पति को आपराधिक प्रवृत्ति का बताया है. उसने कहा है कि संजय शराब पीकर मुझे और बेटियों को पीटता है.
घर जाने में लग रहा डर
"मेरे पिता शराब पीकर आते और मारपीट करते हैं. कुछ भी कहने पर वे मारने लगते हैं. हमलोग दो दिन से अस्पताल में हैं. डर के मारे घर नहीं जा रहे हैं कि फिर से वह पिटाई करेंगे."- सिम्मी कुमारी, घायल महिला की बड़ी बेटी
"मेरे पापा रोज शराब पीकर घर आते हैं और मम्मी को बुरी तरह मारते हैं. इस बार तो मां का पैर तोड़ दिए हैं. बांस से हाथ और पैर पर मारे हैं. हमलोग पढ़ना चाहते हैं लेकिन वह स्कूल नहीं जाने देते."- निम्मी कुमारी, घायल महिला की छोटी बेटी