बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया : बॉर्डर पर नेपाल पुलिस की कार्रवाई, भारतीय वाहन से हथियार समेत नशीली दवा बरामद - नाइट्रोसन

अररिया सीमावर्ती क्षेत्र में नेपाल पुलिस ने भारतीय वाहन से हथियार समेत नशीली दवा बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं.

अररिया
अररिया

By

Published : May 21, 2020, 11:24 PM IST

अररिया: सीमावर्ती क्षेत्र से सटे सुनसरी जिले के भोकराहा में नेपाल पुलिस ने भारतीय स्कॉर्पियो वाहन से एक देसी कट्टा, तीन पीस कारतूस और नशीली दवा बरामद की है. ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई.

नशीली दवा बरामद

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

सुनसरी के डीएसपी विनोद शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार, हनुमान नगर कंकालिनी नगरपालिका के कृष उर्फ कृष्ण कुमार यादव के स्कॉर्पियो से हथियार सहित नशीली दवा पकड़े जाने की बात कही है. यह भी बताया कि उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई.

नशीली दवा बरामद

इस मामले की पुष्टि करते हुए जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी के डीएसपी ने कहा कि चार चक्का वाहन से देसी कट्टा एक पीस और तीन पीस कारतूस बरामद किया गया है. वहीं प्रतिबंधित नशीली दवा डायलेक्स डीसी 25 बोतल, स्पाइस प्रॉक्सीवन576 टेबलेट, नाइट्रोसन 160 टेबलेट, नेट्राभेट 75 टेबलेट और एक पीस मोबाइल बरामद किया गया है. बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी के ऊपर सप्तरी जिले में कई हत्याओं का भी आरोप दर्ज है. वहीं, वाहन के चालक मिथुन यादव सहित गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details