बिहार

bihar

अररिया में 4 नशीली दवा तस्कर गिरफ्तार, कार से 10 लाख रुपए भी बरामद

By

Published : May 21, 2022, 10:25 PM IST

अररिया में दवा तस्करों को गिरफ्तार किया (Drug smuggler arrested in Araria) गया है. पुलिस ने कार्रवाई में कार से दस लाख रुपये भी बरामद किए हैं. चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पढ़ें पूरी खबर..

अररिया में दवा तस्कर गिरफ्तार
अररिया में दवा तस्कर गिरफ्तार

अररिया:बिहार के अररिया में फारबिसगंज पुलिस (Forbesganj Police) ने शुक्रवार देर रात चार कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में एसपी अशोक कुमार सिंह ने बड़ा खुलासा किया है. इसको लेकर एसपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की गई, जहां कई जानकारी उपलब्ध कराई गई है. एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नशीली दवा जब्त की कार्रवाई के दौरान कार से पुलिस ने दस लाख रुपए भी जब्त किए थे. इससे साफ पता चलता है कि इन तस्करों के बड़ा नेटवर्क इस क्षेत्र में कार्यरत है.

ये भी पढ़ें-बिहार-यूपी बॉर्डर पर कार से 1 करोड़ 30 लाख की 233 किलो चांदी बरामद

''फारबिसगंज थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि नरपतगंज की ओर से फारबिसगंज शराब या नशीली दवा का बड़ा खेप आने वाला है. इस सूचना पर फारबिसगंज पुलिस ने एनएच 57 स्थित बस स्टैंड पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. इसी क्रम में नरपतगंज की ओर से एक कार तेजी से आते दिखी. पुलिस चेकिंग को देखकर कार डिवाइडर पर चढ़ कर भागने की कोशिश की. लेकिन, पुलिस ने उसके चालक को धर दबोचा.''-अशोक कुमार सिंह, एसपी

चार नशीली दवा तस्कर गिरफ्तार:एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तलाशी के क्रम में कुल 5465 बोतल कोडिनयुक्त प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ 5400 नेटराभेट टैबलेट के साथ दस लाख रुपये बरामद किए गए. अनुमानित जब्त दवाओं की कीमत लगभग 20 लाख के करीब बताई जा रही है. साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि इन तस्करों से फारवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज का पता चला है. जल्द ही इसमें बड़ी कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तार तस्कर सभी अररिया के रहने वाले हैं, जिसमें मोहम्मद शाकिब, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद साएक और मोहम्मद शकील है.

एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस बड़ी कार्रवाई में शामिल पुलिस पदाधिकारी निर्मल कुमार यादवेन्दु, थाना अध्यक्ष, फारबिसगंज, राजेश भारती, पुअनी, थाना फारबिसगंज, मशरुर आलम, पुअनी, थाना फारबिसगंज, अमर कुमार, थाना फारबिसगंज, रवि राय, थाना फारबिसगंज, राजनंदिनी सिन्हा, थाना फारबिसगंज को सम्मानित किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details