अररियाःहांसा चौक और गितवास के बीच नहर के पास एनएच-327 पर अररिया की ओर आ रही ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसेमें ऑटो में सवार दर्जन भर यात्री घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.ऑटो चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायलों में अधिकांश महिलाएं शामिल हैं.
इसे भी पढ़ेंःरोहतास में भीषण सड़क हादसा, एक ही बाइक पर सवार 4 लोगों की मौके पर मौत
एक ही गांव के हैं सभी घायल
घटना के बारे में बताया जाता है कि सभी लोग एक ही गांव के हैं और रानीगंज के मधुलता गांव में एक देवस्थल ओझा के पास गए थे. घर लौटते वक्त ऑटो अनियंत्रित होकर गितवास के पहले स्थित नहर के पास पलट गई. जिसमें दर्जनभर यात्री घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने कई घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं अन्य घायलों को अररिया भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ेंः यूपी-बिहार बॉर्डर पर फिर गंगा में मिली दर्जनों लाशें, सीओ ने कहा- कर रहा हूं बक्सर DM के आदेश का इंतजार
ऑटो चालक की स्थिति गंभीर
घटना में ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटरबाड़ी पंचायत के वार्ड-11 निवासी कारी देवी, पिंकी देवी, हीरा देवी, गीता देवी, रिंकी देवी, अनिल कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं. वहीं ऑटो चालक पप्पू कुमार की स्थिति अस्पताल में गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना की सूचना पर रानीगंज थाना के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ऑटो को कब्जे में लेकर थाना ले आए हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.