अररियाः जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित आत्मन हॉल में बैठक की गई. बैठक में जिले के महत्वपूर्ण विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में जिलाधिकारी ने जिले के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि महत्वपूर्ण लंबित पत्रों और माननीय न्यायालय से संबंधित मामलों को तीव्र गति से निष्पादित करें. लोक कल्याणकारी और विकासात्मक योजनाओं के लंबित कार्यों को संबंधित विभागीय पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर निष्पादन में तेजी लाएं.
सरकारी योजनाओं में रखें गुणवत्ता का ध्यानः डीएम प्रशांत कुमार
डीएम ने पूरी हुई योजनाओं की गहनता से जांच करने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उनके द्वारा निर्देशित किया गया है कि विभागीय पत्रों और जिला स्तर पर प्राप्त किसी भी तरह के पत्रों का निष्पादन वरीयता के आधार पर करें. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी पदाधिकारी योजनाओं की जांच करने क्षेत्र में जाते हैं, वे गुणवत्ता और निर्धारित मापदंडों की गहनता से जांच करें. जांच की गई योजनाओं की पुनः एक कमेटी गठित करके जांच कराई जाएगी. जिसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि की शिकायत सामने नहीं आनी चाहिए. जिलाधिकारी का सख्त निर्देश है कि स्थलीय जांच के दौरान शिकायत पंजी की अनिवार्य रूप से जांच करें.
महत्वपूर्ण विभागों के पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल का किया जा रहा है पालन
नए नगर निकाय के गठन को लेकर भूमि सुधार उपसमाहर्ता अररिया और जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिले में अब स्कूल खुल रहे हैं. कोविड-19 को देखते हुए छात्रों के लिए मास्क की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.
लाभुकों को शीघ्र मिले सीएम परिवहन योजना का लाभः डीएम
जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि मुख्यमंत्री परिवहन योजना की समीक्षा कर योग्य लाभुकों को लाभ दिलवाएं. कार्यपालक अभियंता आरसीडी को चांदनी चौक से गोढ़ी चौक तक सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने को कहा गया है. जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण छात्रावास के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर ली गई है. आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित अंचलाधिकारी और अपर समाहर्ता से समन्वय स्थापित करें.
महत्वपूर्ण विभागों के पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक भारत नेपाल सीमा पर खाद की कालाबाजारी पर लगेगी रोक
भारत नेपाल सीमा पर खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए पुलिस और संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. समीक्षा के दौरान मंदिर और कब्रिस्तान घेराबंदी, खनन, नीति आयोग, रानीगंज में वेटनरी कॉलेज का निर्माण, चुनाव कार्य में लगाए गए वाहनों के भुगतान संबंधी विषयों पर गहनता से चर्चा की गई. बैठक में एडीएम, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय और सभी जिला स्तरीय संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.