बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जोकीहाट पहुंचे DM ने कई कार्यालयों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

प्रशांत कुमार ने आरटीपीएस काउंटर पर बेवजह भीड़ न लगे इसके लिए कार्य का जल्द निष्पादन करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय में कार्यों को लंबित रखने को लेकर हमेशा शिकायत मिलती है.

araria
araria

By

Published : Jan 21, 2021, 7:03 PM IST

अररिया:जिले में संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी और विकासात्मक योजनाओं का डीएम निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरूवार को जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने जोकीहाट प्रखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. डीएम ने प्रखंड कार्यालय, आरटीपीएस काउंटर, अंचल कार्यालय, प्रखंड बाल विकास कार्यालय और स्वच्छता कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.

सफाई का ध्यान रखने के दिए निर्देश
डीएम प्रशांत कुमार ने निरीक्षण के दौरान प्रखंड कार्यालय के विभिन्न बही-खाते और विकासनात्मक योजनाओं के पंजी का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को बेहतर ढंग से कार्यों के निष्पादन को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही डीएम ने कार्यालय परिसर की सफाई का ध्यान रखने के भी निर्देश दिए.

निरीक्षण करते डीएम

ये भी पढ़ेः'मैं तेजस्वी यादव बोल रहा हूं, DM साहब', वायरल हो रहा है यह फोन कॉल

कार्यों को लंबित रखने की शिकायत
प्रशांत कुमार ने आरटीपीएस काउंटर पर बेवजह भीड़ न लगे इसके लिए कार्य का जल्द निष्पादन करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय में कार्यों को लंबित रखने को लेकर हमेशा शिकायत मिलती है. डीएम ने कहा कि इस ओर गंभीरता पूर्वक ध्यान देने की जरूरत है. निरीक्षण के मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details