अररिया: दिल्ली मरकज से अररिया पहुंचे 20 तब्लीगी जमाती में से 18 विदेशी और 2 भारतीय शामिल हैं. इनमें से 12 संदिग्धों का ब्लड सैम्पल जांच के लिए हायर सेंटर भेजा गया है. सभी जमातियों को क्वॉरेंटाइन में भी रखा गया है.
दिल्ली मरकज से अररिया पहुंचे 20 जमातियों की हो रही जांच, 12 संदिग्धों का ब्लड सैंपल भेजा गया
दिल्ली मरकज से जिला पहुंचे 20 जमातियों में 18 विदेशी हैं. इन सभी का कोरोना जांच के लिए ब्लड सैंपल लेकर टेस्ट सेन्टर भेजा जा रहा है.
ये जानकारी अररिया डीएम ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी है. डीएम ने बताया कि 20 जमातियों में 9 मलेशिया, 9 बंगलादेश और 2 असम के हैं. इनमें 12 लोगों का ब्लड सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. वहीं अन्य लोगों का भी भेजा जा रहा है.
सभी जमातियों की कराई जा रही जांच
बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से पूरे देश के अलग-अलग राज्यों में तब्लीगी जमात के लोग फैल गए हैं. अररिया में भी तब्लीगी जमात के 20 लोग पहुंचे हैं. इन सभी लोगों को खोज कर निकाला जा रहा है और उनकी जांच कराई जा रही है.