बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: DM ने की अधिकारियों के साथ की बैठक, गाइडलाइन सख्ती से पालन कराने के निर्देश - जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच

अररिया के प्रशांत कुमार सीएच ने जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें कोविड संक्रमण के रोकथाम और संक्रमितों के इलाज और उनकी उचित देख-रेख करने का निर्देश दिया.

बैठक लेते डीएम
बैठक लेते डीएम

By

Published : Apr 24, 2021, 9:47 PM IST

अररिया:जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने कोरोनाके बढ़ते मामले को लेकर इलाज और रोकथाम के लिए पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक के दौरान कोराना संक्रमण की वर्तमान स्थिति एवं संक्रमण पर नियंत्रण कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुकानें निर्धीरित तिथि और समय के अनुसार खुले इसे लेकर गंभीर होना होगा. आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले प्रतिष्ठानों, दुकानों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए.

जानकारी पोर्टल पर लगातार करें अपडेट
उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन की संख्या, उनमें रहने वालों की संख्या, वैक्सीनेशन प्राप्त व्यक्तियों की संख्या आदि की सही जानकारी को रेगुलर अपलोड किया जाए. ताकि वास्तविक स्थिति की जानकारी समय हो सके. कंटेनमेंट जोन में हरहाल में बैरिकेडिंग की जाये तथा पॉजिटिव लोगों की कान्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर शत प्रतिशत टेस्टिंग सुनिश्चित किया जाये.

ये भी पढ़ें- सावधान! नवजात शिशु और बच्चे हो रहे कोरोना की नई लहर से संक्रमित

संक्रमितों पर रखें नजर
वहीं,समीक्षा के दौरान सभी प्रखंडो में एम्बुलेंस, ऑक्सीजन, दवा इत्यादि की उपलब्धता की जानकारी ली. सभी टेस्टिंग व वैक्सीनेशन प्वाइंट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details