अररिया:जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने कोरोनाके बढ़ते मामले को लेकर इलाज और रोकथाम के लिए पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक के दौरान कोराना संक्रमण की वर्तमान स्थिति एवं संक्रमण पर नियंत्रण कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुकानें निर्धीरित तिथि और समय के अनुसार खुले इसे लेकर गंभीर होना होगा. आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले प्रतिष्ठानों, दुकानों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए.
जानकारी पोर्टल पर लगातार करें अपडेट
उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन की संख्या, उनमें रहने वालों की संख्या, वैक्सीनेशन प्राप्त व्यक्तियों की संख्या आदि की सही जानकारी को रेगुलर अपलोड किया जाए. ताकि वास्तविक स्थिति की जानकारी समय हो सके. कंटेनमेंट जोन में हरहाल में बैरिकेडिंग की जाये तथा पॉजिटिव लोगों की कान्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर शत प्रतिशत टेस्टिंग सुनिश्चित किया जाये.