बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: लंबित मामलों को लेकर DM ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

अररिया में मानव व्यापार और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लंबित मामले पर कार्रवाई करने को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए.

DM ने की समीक्षा बैठक
DM ने की समीक्षा बैठक

By

Published : Jun 13, 2020, 9:36 PM IST

अररिया:डीएम प्रशांत कुमार मानव व्यापार और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लंबित मामलों पर कार्रवाई को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई . सीएच की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय में अपराधिक तत्वों से संबंधित मामलों के स्पीडी ट्रायल को लेकर समीक्षा की.

लंबित मामले को लेकर की गई बैठक
बैठक में डीएम ने अपराधिक मामलों के स्पीडी ट्रायल, मानव व्यापार के मामले, जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लंबित कांड, उत्पाद कांड से संबंधित मामले की बारी-बारी से गहन समीक्षा की. डीएम की ओर से संबंधित अधिकारी को अपराधिक मामलों के स्पीडी ट्रायल के तहत प्रति महीने दस-दस लंबित मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया गया. इसी तरह मानव व्यापार के अंतर्गत दर्ज कांडों का त्वरित अनुसंधान को लेकर सभी अभियोजन अधिकार, लोक अभियोजक, सभी अपर अभियोजक और सभी विशेष लोक अभियोजक को निर्देश दिया गया कि न्यायालय में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लंबित कांड का समेकित प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं.

डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
बैठक में उत्पाद कांड से संबंधित मामले की समीक्षा के क्रम में विस्तृत रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया. स्वत्ववादों के लंबित मामले को लेकर संबंधित अधिकारी को अंचलवार सूची तैयार कर अद्यतन स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक धुरत सायली, उप विकास आयुक्त मनोज कुमार, जिला अभियोजन अधिकारी, जिला जन सम्पर्क अधिकारी और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details