बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: DM प्रशांत कुमार ने किया आइसोलेशन सेंटर का औचक निरीक्षण - फारबिसगंज के आइसोलशन सेंटर

अररिया में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने आइसोलेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया. साथ ही कई दिशा-निर्देश दिए.

Araria
Araria

By

Published : Jul 23, 2020, 9:35 PM IST

अररिया: फारबिसगंज के आइसोलशन सेंटर की शिकायत पर डीएम प्रशांत कुमार ने आइसोलेशन सेंटर और अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी की ओर से कोविड-19 संक्रमित मरीजों के रख रखाव के लिए सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बेहतर काम करने की बात कही.

डीएम ने कोविड-19 संक्रमित मरीजों को हर संभव बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा नियमित रूप से आइसोलेट करना, मरीजों को बेहतर चिकत्सीय सेवा उपलब्ध कराना, निर्धारित समय पर सैम्पल संग्रहन करना, मरीजों को आवश्यक दवा ससमय उपलब्ध कराना, निर्धारित समय पर गुणवत्ता खाना पीना पर ध्यान देने की बात कही.

लापरवाही नहीं बरतने की दी हिदायत
वहीं आइसोलेशन सेंटर पर रोस्टर अनुसार प्रतिनियुक्त चिकित्सक, एएनएम को निर्धारित समय पर कार्य पर हर हालत में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गय. साथ ही इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरते की भी हिदायत दी गई. इसके अलावा साफ-सफाई पर भी ध्यान देने को कहा गया. बता दें कि निरीक्षण के दौरान मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी फारबिसगंज, अस्पताल प्रबंधक सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details