अररिया:डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने 33/11 केवी शक्ति उप केंद्र अररिया आरएस और 132/33 केवी अररिया ग्रिड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम की ओर से कार्यपालक अभियंता से बिजली से संबंधित विस्तृत जानकारी ली गई. इसके साथ ही डीएम ने लॉग बुक, शटडाउन रजिस्टर, कंज्यूमर कंप्लेन रजिस्टर का निरीक्षण किया.
DM ने अररिया ग्रिड कार्यालय का किया निरीक्षण, कहा- नियमित रूप से उपलब्ध कराएं बिजली - अररिया आरएस
अररिया में बिजली की आपूर्ति को लेकर डीएम प्रशांत कुमार ने अररिया ग्रिड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कर्मियों से कहा कि उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिजली उपलब्ध करायी जाए.
अररिया ग्रिड कार्यालय का निरीक्षण
डीएम प्रशांत कुमार ने बिजली उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिजली उपलब्ध कराने को लेकर निर्देश दिए. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि जहां खराबी है वहां की शीघ्र मरम्मत कराई जाए. डीएम ने कहा कि बिजली की आपूर्ति में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिये. विभाग की ओर से अगर किसी तरह की लापरवाही बरती गई तो कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
कर्मियों से ली विस्तृत जानकारी
डीएम ने 33 केवी फीडर, 11 केवी फीडर, एलटी सप्लाई, एग्रीकल्चर फीडर, की अद्यतन स्थिति सहित एग्रीकल्चर कनेक्शन के संबंध में जानकारी ली. वहीं, कार्यपालक अभियंता ने कहा कि दोनों अवर प्रमंडल में सुधार का कार्य किया जा रहा है. बहुत जल्द ही इस कार्य में सुधार करा लिया जाएगा. इस मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता आपूर्ति, विद्युत कार्यपालक अभियंता परियोजना, सहायक विद्युत अभियंता परियोजना, सहायक विद्युत अभियंता आपूर्ति, कनीय विद्युत अभियंता शहरी और ग्रामीण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.