अररिया:डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में तकनीकी टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभा भवन में हुआ. डीएम के पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर विभागवार गहन समीक्षा की गई.
बांध का निर्माण
समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण ने बताया कि पडरिया बांध का निर्माण अगले वर्ष बारिश आने के पूर्व तैयार कर लिया जाएगा. साथ ही सिंधिया बांध को भी पूर्ण रूप से ठीक कर लिया जाएगा.
बोरिंग कराने का लक्ष्य
कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने बताया कि हर घर नल का जल में 2992 स्थलों पर बोरिंग कराने का लक्ष्य निर्धारित था. जिसमें से 2968 स्थलों पर बोरिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. शेष 24 स्थानों पर कुछ विवादों को लेकर कार्य बाधित है. इसे भी संबंधित से समन्वय स्थापित कर जल्द कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा.
अभियंता को दिया गया निर्देश
एसएसबी में स्थापित बोरिंग में आयरन आने की शिकायत को भी समाधान करने की बात कही गई. कार्यपालक अभियंता एलएईओ को निर्देशित किया गया की बीएडीपी में चल रहे कार्यक्रमों के तहत योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हाल में पूर्ण करना सुनिश्चित करें.
अतिक्रमण के कारण कार्य बाधित
समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल अररिया ने बताया कि चकई और पीरगंज में अतिक्रमण के कारण कार्य बाधित हैं. डीएम ने संबंधित एसडीओ और एसडीपीओ को जांच कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. पीएमजीएसवाई की प्रगति की समीक्षा के दौरान पाया गया कि कार्यों में गति धीमी है.
कई अधिकारी रहे मौजूद
डीएम संबंधित कार्यपालक अभियंता और पदाधिकारी को हिदायत दी गई कि निर्धारित समय-सीमा के अंदर हर हालत में कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी विनोद कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, एलएईओ, बाढ़ नियंत्रण, पुल निर्माण निगम कटिहार और संबंधित कार्यपालक अभियंता और पदाधिकारी मौजूद रहे.