बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जिला नाजिर की सेवा निवृत्ति पर डीएम किया विदाई समारोह का आयोजन - अररिया न्यूज

जिला नाजिर अरूण देव यादव बुधवार को सेवा निवृत हो गए. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया. इस मौके पर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सहित संबंधिक कर्मचारी मौजूद रहे.

जिला नाजिर की सेवा निवृत्ति पर डीएम किया विदाई समारोह का आयोजन
जिला नाजिर की सेवा निवृत्ति पर डीएम किया विदाई समारोह का आयोजन

By

Published : Jan 27, 2021, 7:53 PM IST

अररियाःजिला नाजिर अरूण देव यादव बुधवार को सेवा निवृत हो गए. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया. मौके पर मौजूद जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने उन्हें अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया.

2 साल पहले सेवा निवृत्त हुए थे जिला नाजिर

विदाई समारोह में जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. आप जहां भी रहें स्वस्थ रहें और परिवार के साथ अच्छा से जीवन व्यतीत करें. बता दें कि नाजिर अरूण देव यादव पिछले 2 वर्ष पहले ही सेवानिवृत्त हो गए थे. उनके अच्छे कार्यों को देखते हुए उन्हें 2 वर्ष के लिए दोबारा अनुबंधित किया गया था.

कर्मचारियों ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाओं के साथ दी विदाई

जहां उन्होंने अपने कार्यों का निष्पादन ईमानदारी पूर्वक किया. इसको लेकर बुधवार को पूरे समाहरणालय परिसर के कर्मियों ने उन्हें विदाई दी. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर पदाधिकारिगण और संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details