अररिया: जिले में बाढ़ की वर्तमान स्थिति और ठनका से हुए जान माल के नुकसान को लेकर डीएम प्रशांत कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचलाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की. संबंधित अंचलाधिकारी ने बताया कि जिले में बाढ़ की स्थिति अभी सामान्य है. नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है.
अररिया: डीएम ने सभी अंचल अधिकारियों से ली बाढ़ से संबंधित तैयारियों की जानकारी
बाढ़ की वर्तमान स्थिति को लेकर डीएम ने सभी अंचलाधिकारी से जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिए.
डीएम प्रशांत कुमार ने बाढ़ के दौरान आवश्यक नाव की उपलब्धता, पॉलिथीन सीट, आश्रय स्थल और अन्य आवश्यक बिंदुओं पर अंचलवार समीक्षा की. समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी सीओ को निर्देश दिया कि संभावित बाढ़ प्रभावित पंचायत और वार्ड की पूर्ण विवरण प्रतिदिन ऑनलाइन गूगल शीट में भेजना सुनिश्चित करें. साथ ही सभी सीओ और संबंधित पदाधिकारी को अपने-अपने मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया.
कई अधिकारी रहे शामिल
सभी अंचलाधिकारी को डीएम ने निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर पर संचालित बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर जिला आपदा प्रभारी अररिया को अविलंब सुलभ कराएं. ठनका से जान माल की हुई क्षति का मुआवजा नियमानुसार तत्काल संबंधित परिवार को देने के लिए सभी अंचलाधिकारी को राशि दे दी गई है. वहीं, बैठक में कई अधिकारी शामिल रहे.