बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: कोरोना को लेकर DM ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक - Araria DM Prashant Kumar

अररिया में डीएम प्रशांत कुमार ने कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिया.

araria
कोरोना को लेकर DM ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Jul 29, 2020, 9:51 PM IST

अररिया:कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर डीएम प्रशांत कुमार की अध्यक्ष्ता में डीएम कार्यालय में जिला स्वास्थ्य समिति ( शासी निकाय) की बैठक की गई.

मेन्यू का निर्धारण की स्वीकृति
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के भोजन आहार और शुद्ध पेयजल के लिए प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग के ज्ञापांक 1978 दिनांक 18.07.2020 के आलोक में मेन्यू का निर्धारण की स्वीकृति प्रदान की गई है. सिविल सर्जन को इसका शत-प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है.

विज्ञापन प्रकाशन कराने का निर्देश
इसी तरह कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य सिमिति पटना के निर्देशानुसार चिकित्सक, प्रयोगशाला टेक्नीशियन और वार्ड अटेन्डेंट के नियोजन के लिए निर्धारिण मापदण्ड पर विज्ञापन प्रकाशन कराने का निर्देश दिया गया. वहीं डीएम ने आवश्यकतानुसार भाड़े पर निजी एम्बुलेंस लेने के लिए प्रस्ताव अविलंब प्रस्तुत करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है.

कई अधिकारी रहे मौजूद
कोरोना मरीजों के मृत्यु के बाद उनके दाह संस्कार के लिए कोविड मद से राशि खर्च के निर्धारण से संबंधित प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया. सिविल सर्जन और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को हिदायत दी गई कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में सिविज सर्जन, डीपीएम, स्वास्थ्य समिति के सदस्य गण और जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी और संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details