अररियाः जिले के तीन शहरों की समस्याओं को देखते हुए मास्टर प्लान बनाने का काम शुरू हो रहा है. इसको लेकर अररिया, फारबिसगंज और नेपाल की सीमा से लगे जोगबनी शहर का मास्टर प्लान तैयार किया जाना है. इसमें मुख्य रूप से ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करना और शहर के सौंदर्यीकरण शामिल है.
समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में हुई बैठक
इस को लेकर डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय और फारबिसगंज शहर का मास्टर प्लान तैयार करने के लिए आयोजित क्षेत्र सीमांकन के प्रस्ताव पर बैठक हुई. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई.