बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: DM ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान को लेकर की बैठक, दिए कई निर्देश - अररिया में डीएम ने की बैठक

अररिया में डीएम ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया.

araria
अररिया में डीएम ने की बैठक

By

Published : Jul 8, 2020, 10:29 PM IST

अररिया: बुधवार को गरीब कल्याण रोजगार अभियान को लेकर डीएम प्रशांत कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनरेगा के अंतर्गत आने वाले कार्यों की प्रगति को लेकर गहन समीक्षा बैठक की. समीक्षा के दौरान प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर डीएम ने प्रोग्राम पदाधिकारी( मनरेगा), सहायक अभियंता और संबंधित पदाधिकारियों को हिदायत दी.

लक्ष्य ससमय पूरा करने का निर्देश
डीएम प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य को हर हालत में ससमय शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों और कामगारों को इस अभियान के तहत रोजगार मुहैया कराना प्राथमिकता है.

कई अधिकारी रहे मौजूद
समीक्षा बैठक के दौरान डीएम प्रशांत कुमार ने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त मनोज कुमार और जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (मनरेगा) मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details