अररिया:जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 6 जनवरी को अररिया आएंगे. साथ ही 19 जनवरी को 432 किलोमीटर मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है. इसी को लेकर डीएम वैद्यनाथ यादव ने जिले के 218 पंचायतों के मुखिया और मुखिया प्रतिनिधियों के साथ जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की.
पंचायत की समस्याओं पर हुई चर्चा
इस बैठक में मुख्य रूप से मुखिया ने अपने पंचायत की समस्याओं से डीएम को अवगत कराया. जिसमें मुख्य रूप से पंचायत का आरटीपीएस काउंटर काम नहीं करना, बाढ़ राहत की राशि अभी तक लोगों को नहीं मिलने के साथ ही कई और मामलों पर चर्चा की गई. इस पर डीएम ने आश्वासन दिया कि नहरों की साफ-सफाई के साथ इन सारी समस्याओं को भी देखा जाएगा.