बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: नल जल योजना को जल्द पूरा करने को लेकर डीएम ने की बैठक - हर घर नल योजना

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में गति प्रदान करने को लेकर डीएम ने पदाधिकारियों और संवेदकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

बैठक
बैठक

By

Published : Jun 19, 2020, 7:11 PM IST

अररिया: सात निश्चय योजना में गति देने को लेकर कार्यपालक अभियंता पीएचईडी और कार्य एजेंसी संवेदक के साथ डीएम प्रशांत कुमार ने बैठक की. हर घर नल का जल कार्य की समीक्षा के दौरान पाया गया कि कोरोना काल में भी कार्य में काफी प्रगति हुई है. इसके लिए संवेदको को डीएम ने धन्यवाद भी दिया. सर्व प्रथम जिला पदाधिकारी ने कार्य एजेंसी से कार्य कराने में उत्पन्न होने वाली समस्या के बारे में जानकारी ली.

एजेंसी ने बताया कि कुछ कुछ जगहों पर कार्य कराने में कठिनाई उत्पन्न हुई है. लेकिन संबंधित पंचायत के मुखिया और जनप्रतिनिधि से समन्वय बनाकर कार्य का निष्पादन किया जा रहा है. जिला पदाधिकारी ने कहा कि यदि कार्य में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है, तो एसडीएम और बीडीओ इसका तुरंत निराकरण करें.

कई अधिकारी रहे मौजूद

जिलाधिकारी ने सभी संवेदकओं को निर्देश दिया गया कि इस कार्य को हर हालत में निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करना सुनिश्चित करें. जिससे हर घर नल का जल के कार्यों को समय पर पूरा किया जा सके. वहीं, इस बैठक में कई अधिकारी मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details