बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: मतगणना के बाद DM ने विजयी कैंडिडेट की सूची जारी की - लोकतंत्र का महापर्व

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक भाजपा को 74, जेडीयू को 43, आरजेडी को 75, कांग्रेस को 19 सीटें मिली है. वाम मोर्चा ने 16 सीटों पर कब्जा किया है. एआईएमआईएम ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है.

araria
अररिया

By

Published : Nov 11, 2020, 2:34 PM IST

अररिया: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना की समाप्ति के बाद मंगलवार की देर शाम प्रतियाशियों की जीत पर मुहर लग गई. जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम प्रशांत कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न करा लिया गया है. डीएम ने चुनाव को लेकर चुनाव से जुड़े सदस्यों के साथ मीडिया के लोगों को धन्यवाद दिया और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आभार प्रकट किया.

इन प्रत्याशियोंको मिली है जीत
जीते हुए प्रत्याशियों में नरपतगंज से भाजपा के जयप्रकाश यादव, रानीगंज से जेडीयू के अचमित ऋषिदेव, फारबिसगंज से भाजपा के विद्यासागर केसरी, अररिया से कांग्रेस के आबिदुर रहमान, जोकीहाट से एआईएमआईएम के शाहनवाज आलम और सिकटी से भाजपा के विजय कुमार मंडल का नाम शामिल हैं. सभी प्रत्याशियों ने अपनी जीत का श्रेय अररिया विधानसभा की जनता को दिया है.

बिहार विधानसभा का परिणाम
बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. बिहार चुनाव में एनडीए को एक बार फिर पूर्ण बहुमत मिला है. जबकि आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने कुल 125 सीटों पर जीत हासिल की है. एनडीए में शामिल भाजपा को 74, जेडीयू को 43, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और विकासशील इंसान पार्टी को चार-चार सीटें मिली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details