बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर DM ने वेयर हाउस का किया निरीक्षण

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने वेयरहाउस का निरीक्षण किया. जहां ईवीएम का फर्स्ट लेवल चेकिंग कार्य चल रहा था. इस दौरान डीएम ने कार्य को जल्दी से समाप्त करने का निर्देश दिया.

DM inspects warehouse for preparation of Bihar assembly election
DM inspects warehouse for preparation of Bihar assembly election

By

Published : Jul 20, 2020, 7:10 PM IST

अररिया: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है. सोमवार को जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने इंडोर स्टेडियम स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण किया. जहां इंजीनियर और प्रशासनिक पदाधिकारी की मौजूदगी में ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग की जा रही थी.

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य को खत्म करने का निर्देश दिया. वहीं कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर डीएम ने अधिकारियों और कर्मियों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के सख्त निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने ईवीएम जांच के बाद समय पर चुनाव करवाने की बात कही.

स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी दिशा-निर्देश
बता दें कि वेयरहाउस के निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को कई दिशा निर्देश दिया. ये टीम ईवीएम जांच कर रहे इंजीनियरों और कर्मियों के स्वास्थ्य पर ध्यान रखने के लिए बहाल किया गया है. इस मौके पर अररिया के अंचलाधिकारी और संबंधित पदाधिकारी गण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details