अररिया:जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. वहीं, इन मरीजों के इलाज की व्यवस्था को लेकर डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना कॉल सेंटर, आईसीयू, वेंटिलेटर और ऑक्सीजनकी उपलब्धता का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें-कोविड मरीजों के लिए महावीर मंदिर ने खोले द्वार, ऐसे मिलेगा मुफ्त ऑक्सीजन सहित कई सुविधाएं
डीएम ने काॅल सेन्टर पहुंच कर वहां के कर्मियों से जानकारी ली और पूछा कि किस तरह के लोग यहां कॉल करते हैं. साथ ही डीएम ने फारबिसगंज काॅल सेन्टर से बात कर वहां की स्थित की भी जानकारी ली. वहीं, डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमितों तक किस प्रकार से सहायता पहुंचाई जा रही है, इसकी भी जानकारी ली.
ऑक्सीजन और दवाओं की व्यवस्था रखने के निर्देश
इसके बाद डीएम आक्सीजन सेंटर पहुंचकर पूरी गंभीरता से ऑक्सीजन की उपलब्धता और रख रखाव का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सीएस को निर्देश दिया कि अस्पताल में दवा और ऑक्सीजन का प्रतिदिन रिपोर्ट जिला को दें. ताकि पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन और संबंधित दवा की व्यवस्था रखी जा सके.
वेंटिलेटर चालू करने की हो रही तैयारी
इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार आनन्द ने डीएम को बताया कि सदर अस्पताल में वेंटिलेटर को एक सप्ताह में चालू करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए अस्पताल के 2 चिकित्सक और 5 स्वास्थ कर्मियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा. इसकी तैयारी की जा रही है.
कई डॉक्टर रहे मौजूद
सदर अस्पताल के निरीक्षण के मौके पर सिविल सर्जन डाॅ. एमपी गुप्ता, अस्पताल प्रभारी अधीक्षक डाॅ. राजेश कुमार, डाॅ. डीएनपी साह, डीपीएम रेहान अशरफ और अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार आनन्द सहित कई डॉक्टर मौजूद रहे.