बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: DM ने खेत पहुंचकर फसल की कटाई का लिया जायजा - अररिया डीएम फसल जायजा

अररिया में डीएम ने खेत पहुंचकर फसल की कटाई का जायजा लिया. डीएम ने बताया कि ये एक अच्छा प्रयोग था, जिससे पूरे खेत की उपज का अंदाजा लगाया जा सकता है.

harvesting of crop in araria
harvesting of crop in araria

By

Published : Apr 14, 2021, 5:26 PM IST

अररिया:सामान्य रूप से की जा रही गेहूं की खेती में कितना उत्पादन होता है, इसकी जानकारी लेने डीएम के साथ पदाधिकारियों का काफिला खेत में पहुंचा. पदाधिकारियों ने रानीगंज प्रखंड के खरहट पंचायत स्थित गितवास के किसान कुंदन विश्वास के खेत में पहुंच कर फसल उत्पादन का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें: कटिहार में काले गेहूं की खेती की शुरुआत, कई बीमारियों में है कारगर

मौके पर डीएम प्रशांत कुमार ने बताया कि हमलोगों के द्वारा इस किसान के दस मीटर/ पांच मीटर फसल को काटा गया है. इसके उत्पादन से अनुमान लगाया जाएगा कि प्रति हेक्टयर कितना उपज हुआ है, फसल कटाई उपरांत पाया गया कि दस मीटर/ पांच मीटर क्षेत्रफल में कुल 15 किलो 280 ग्राम का गेहूं का दाना प्राप्त हुआ है.

ये भी पढ़ें:बेतिया: जिला कृषि पदाधिकारी ने अनुदानित बीज से खेती किए गए गेंहू का किया निरीक्षण

डीएम ने बताया अच्छा प्रयोग
कृषि विभाग के लोगों ने अनुमान लगाया कि प्रति हेक्टयर 30 किलो 360 ग्राम का उपज होगा. डीएम ने बताया कि ये एक अच्छा प्रयोग था, जिससे पूरे खेत की उपज का अंदाजा लगाया जा सकता है. इसी से पूरे जिले में खेती से हुए उत्पादन का भी अंदाजा लगाया जा सकता है. डीएम ने बताया कि और भी जगहों पर इस तरह के फसल कटाई कार्यक्रम किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details