बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररियाः DM ने फारबिसगंज अनुमंडल के बाढ़ क्षेत्रों का किया निरीक्षण - Farbisganj SDM

बाढ़ क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारी और स्थानीय लोगों की एक टीम गठित की. जो बाढ़ से बचाव के उपायों पर चर्चा कर डीएम को सुझाव देंगे.

अररिया
अररिया

By

Published : May 1, 2020, 1:10 PM IST

अररिया: जिले के लोग प्रत्येक साल बाढ़ से प्रभावित होते हैं. इसके संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन अभी से तत्पर हो गया है. डीएम प्रशांत कुमार ने फारबिसगंज अनुमंडल अंतर्गत बाढ़ क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.

स्थानीय लोगों और अधिकारियों की टीम गठित
डीएम प्रशांत कुमार परमान नदी पर बने बांध और कटाव क्षेत्र का निरीक्षण के दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधि और ग्रामीणों से बातचीत की. जिसके बाद अधिकारी और स्थानीय लोगों को एक टीम बनाई, जो बाढ़ से बचाव के उपायों पर चर्चा करेंगे. फारबिसगंज एसडीओ इस टीम के अध्यक्ष होंगे. बाढ़ के खतरे को कम करने के लिए टीम की सुझाव पर पुल-पुलियों का निर्माण कराया जाएगा.

अब तक हुए कार्यों की होगी जांच
प्रशांत कुमार निरीक्षण के दौरान मझुआ, पिपरा, मटियारी और डोमरा आदि बांधों के साथ-साथ वहां से गुजरने वाली सड़क और पुल-पुलिया का भी मुआयना किया. उन्होंने कहा कि 2017 के बाद जिले में हुए कार्यों की जांच कराई जाएगी.

फारबिसगंज में निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों से बात करते डीएम प्रशांत कुमार

ये अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान डीएम प्रशांत कुमार के साथ एसडीओ योगेश सागर, फारबिसगंज डीएसपी मनोज कुमार, बीडीओ अमित आनंद और सीओ संजीव कुमार सहित सिचाई विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details