बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: डीएम ने किया कार्यालय का निरीक्षण, चुनावी तैयारियों को लेकर दिए निर्देश - Dm inspected aurangabad daudnagar block office

औरंगाबाद के दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को जिलाधिकारी ने चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए और नामांकन प्रक्रिया को सुलभ करने की बात कही.

Jdudcu
Udud

By

Published : Sep 29, 2020, 5:23 PM IST

औरंगाबाद: जिले में चुनाव प्रथम चरण में है. इसको लेकर तैयारी जोरों ओर है. मंगलवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सौरव जोरवाल दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का जायजा लिया.

बैरिकेडिंग बढ़ाने की सलाह
जिला पदाधिकारी ने दाउदनगर अनुमंडल परिसर में नाम निर्देशन की तैयारियों की समीक्षा की. अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि यहां 2 विधानसभा क्षेत्र ओबरा और गोह के लिए नाम निर्देशन की व्यवस्था की गई है. वहीं, पदाधिकारी ने नाम निर्देशन को सुलभ बनाने के लिए कार्यालय के पास बैरिकेडिंग को बढ़ाने की सलाह दी है.

चुनावी तैयारियों का निरीक्षण

हेल्प डेस्क की व्यवस्था

एसडीओ ने बताया कि प्रत्याशियों के लिए यहां पर दो हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं, जहां नॉमिनेशन की जानकारी और इस दौरान आने वाली कठिनाइयों को दूर किया जाएगा. हर हेल्प डेस्क पर एक-एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी को रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि नॉमिनेशन के दौरान 1 व्यक्ति के साथ 2 अन्य व्यक्ति को ही अनुमति दी जाएगी. इसके अतिरिक्त 100 मीटर के एरिया में 2 गाड़ियों की ही अनुमति दी जाएगी.

सीसीटीवी की व्यवस्था

इस दौरान अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियव्रत रंजन ने बताया कि नाम निर्देशन कक्ष में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि हर जगह सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो विधि व्यवस्था कायम रखने में मदद करेंगे. इसके अतिरिक्त भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया जाएगा.

एकल खिड़की कोषांग का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एकल खिड़की कोषांग का भ्रमण किया. यह कोषांग दाऊदनगर में दोनों विधानसभा क्षेत्रों गोह और ओबरा के लिए बनाया गया है, जहां राजनीतिक दलों द्वारा आवेदन कर चुनावी सभा और लाउड स्पीकर या अन्य गतिविधियों की परमिशन मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details