बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: DM ने स्वीप लोगो का किया लोकार्पण, मतदाताओं को किया गया जागरूक - अररिया में जागरुकता अभियान

अररिया में डीएम ने स्वीप लोगो का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अररिया में शत-प्रतिशत मतदान करके अभियान को सफल बनाना है.

araria
स्वीप लोगों का उद्घाटन

By

Published : Oct 10, 2020, 5:58 PM IST

अररिया:विधानसभा आम निर्वाचन चुनाव को लेकर सम्पूर्ण जिले में स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम प्रशांत कुमार, पुलिस अधीक्षक ह्र्दयकान्त, उप विकास आयुक्त मनोज कुमार और संबंधित अधिकारियों ने स्वीप लोगो का अनावरण किया.

शत-प्रतिशत मतदान की कोशिश
अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की कि दिनांक सात नवम्बर को अररिया में शत-प्रतिशत मतदान करके अभियान को सफल बनाना है. उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कोविड-19 को देखते हुए चुनाव आयोग से संबंधित गाइडलाइन का अक्षरश: पालन किया जाएगा.

जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मतदान प्रक्रिया संपन्न करायी जाएगी. इसलिए मतदान के लिए कोई भी मतदाता ना छुटे. डीएम ने कहा कि विधानसभा वार विभिन्न माध्यमों से सघन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक मतदाता वोट कर सकें. मौके पर नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग और संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details