अररिया :जिले में डीएम प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय में कोविड -19 के रोकथाम को लेकर गठित सभी कोषांगों के वरीय अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी के साथ बैठक हुई. इस बैठक में जिला स्तर पर गठित सभी कोषांग की बारी-बारी से गहन समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान डीएम द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को कोविड -19 के रोकथाम को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में जिला पंचायती राज अधिकारी को प्रखंडवार मॉस्क एवं साबुन वितरण की कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया.
खाद्य सामग्री की आपूर्ति का दिया निर्देश
डीएम द्वारा सभी कंटेंटमेंट जोन में कोविड -19 से संबंधित सभी प्रकार के आवश्यक कर्यवाही नियमित रूप से कराने का निर्देश दिया गया. सभी क्षेत्रों में नियमित रूप से खाद्य सामग्री की आपूर्ति का निर्देश दिया गया, जबकि सिविल सर्जन को सभी क्षेत्रों में नियमित रूप से लोगों का हेल्थचेकप का निर्देश दिया गया. डीपीएम स्वास्थ्य को निर्देशित किया गया की जल्द से जल्द विद्यालय, ट्रेनिंग स्कूल एवं होटल के क्वारंटाइन और आइसोलेशन सेंटर को दूसरी जगह स्थानांतरित करने के लिए नए सरकारी भवन जहां सभी प्रकार के संसाधन सुलभ हो को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया.