बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में कोविड -19 के सभी कोषांग अधिकारियों के साथ DM ने की बैठक

जिले में कोविड -19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर डीएम प्रशांत कुमार ने सभी कोषांग अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने सभी कंटेंटमेंट जोन में कोविड -19 से संबंधित सभी प्रकार के आवश्यक कर्यवाही नियमित रूप से कराने का निर्देश दिया.

अररिया
अररिया

By

Published : Jun 9, 2020, 2:38 AM IST

अररिया :जिले में डीएम प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय में कोविड -19 के रोकथाम को लेकर गठित सभी कोषांगों के वरीय अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी के साथ बैठक हुई. इस बैठक में जिला स्तर पर गठित सभी कोषांग की बारी-बारी से गहन समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान डीएम द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को कोविड -19 के रोकथाम को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में जिला पंचायती राज अधिकारी को प्रखंडवार मॉस्क एवं साबुन वितरण की कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया.

खाद्य सामग्री की आपूर्ति का दिया निर्देश
डीएम द्वारा सभी कंटेंटमेंट जोन में कोविड -19 से संबंधित सभी प्रकार के आवश्यक कर्यवाही नियमित रूप से कराने का निर्देश दिया गया. सभी क्षेत्रों में नियमित रूप से खाद्य सामग्री की आपूर्ति का निर्देश दिया गया, जबकि सिविल सर्जन को सभी क्षेत्रों में नियमित रूप से लोगों का हेल्थचेकप का निर्देश दिया गया. डीपीएम स्वास्थ्य को निर्देशित किया गया की जल्द से जल्द विद्यालय, ट्रेनिंग स्कूल एवं होटल के क्वारंटाइन और आइसोलेशन सेंटर को दूसरी जगह स्थानांतरित करने के लिए नए सरकारी भवन जहां सभी प्रकार के संसाधन सुलभ हो को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया.

डीएम ने कोषांग अधिकारियों के साथ की बैठक

77 पॉजिटिव मरिजों की की गई पहचान
बैठक में बताया गया कि अबतक कोविड -19 की जांच के लिए 1329 लोगों का सैम्पल भेजा गया है. इसमें 1158 का जांच परिणाम प्राप्त हो गया है. 159 सैम्पल के परिणाम आना शेष है. जिले में अभी तक 77 पॉजिटिव मरिजों की पहचान की गई है. इसमें से 32 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गये है. जिले में आइसोलेशन में भर्ती कुल मरीजों की संख्या 44 है.

समुचित व्यवस्था करें सुनिश्चित
डीएम द्वारा क्वारंटाइन प्रभारी एवं आइसोलेशन सेल के प्रभारी को निदेशित किया कि सभी व्यक्तियों का नियमित रूप से मेडिकल जांच, भोजन, शुद्ध पेयजल और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो. मॉस्क का उपयोग करने के लिए लोगों में जागरूकता के लिए गहन प्रचार-प्रसार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज अधिकारी, प्रभारी अधिकारी आपदा, जिला जनसंपर्क अधिकारी, प्रभारी अधिकारी आइसोलेशन सेल, डीपीएम जीविका एवं संबंधित अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details