अररिया:आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्वाचन से पूर्व सभी आवश्यक तैयारी बेहतर ढंग से करने के कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर DM ने की बैठक, जारी किए कई दिशा निर्देश
अररिया डीएम ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
दिए गए कई दिशा निर्देश
- इस बैठक में मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, मतदान केन्द्रों में एएमएफ की उपलब्धता, पीडब्लू डीएस वोटर की पहचान, 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की पहचान कर ससमय सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया गया.
- साथ ही सत्तत अद्यतीकरण के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन के शीध्र निष्पादन का भी निर्देश जारी हुआ.
- सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को जिले में आए हुए प्रवासी मजदूरों की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराये जाने के लिए सर्वेक्षण सूची तैयार करने एवं दस्तावेजों का संघारण का निर्देश दिया गया.
- सेक्टर पदाधिकारी का गठन, टैगिंग लिस्ट उपलब्ध कराने एवं रूट चार्ट और मतदान कर्मियों के रूट चार्ट, गश्ती दल दण्डाधिकारी का टैगिंग रूट चार्ट शीध्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
- सीपीएमएफ ठहराव स्थल का चयन एवं आवश्यक सुविधाओं का आकलन करने का निर्देश दिया गया.
ये रहे मौजूद
इस बैठक में महिला कर्मियों प्रतिनियोजन से संबंधित प्रस्ताव, केएपी सर्वे के अधार पर और स्वीप प्लान की तैयारी, विधानसभावार स्पीप कोर कमिटी का गठन, एएसडी वोटर की पहचान को लेकर गहन समीक्षा की गई. जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को ससमय कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त , मनोज कुमार, अपर समाहर्ता, अनिल कुमार ठाकुर, प्रभारी पदाधिकारी आपदा , शंभू कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित रहे.